छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं.
बता दें कि तीन जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG, STF, कोबरा और सीआरपीएफ के करीब 1200 जवान ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ पर निकले हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सुरक्षाबलों की टीम को इनपुट मिला कि बीजापुर के जंगलों में बड़े नक्सल लीडर्स मौजूद हैं. इसी इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया. ये एनकाउंटर सुबह छह बजे से जारी है.
बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP इस ऑपरेशन और एनकाउंटर पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस एनकाउंटर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ चल रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.