पहले पिलाई शराब और सिगरेट…फिर गला घोंटकर 10 साल के मासूम को मार डाला, चौंका देगी हत्या की वजह

हरियाणा के नूंह से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को पहले शराब और सिगरेट पिलाई, फिर जब बच्चा नशे की इन चीजों को झेल नहीं पाया तो वह खून की उल्टियां करने लगा. आरोपी युवक खुद भी नशे में धुत था. बच्चे को उल्टी करते देख उसने बच्चे का गला घोंटकर उसकी जान ले ली. बच्चे की मौत की खबर सुनकर घर वालों के बीच मातम का माहौल पसरा हुआ हैै.

शहर के वार्ड 1 स्थित हामिद कॉलोनी में रहने वाले तौफीक का 10 साल का लड़का कासिम सोमवार 6 मई की शाम करीब 7:30 बजे एसजीएस स्कूल की ड्रेस पहने घर से बाहर खेलने के लिए गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद बच्चा घर नहीं आया परिवार के सदस्यों ने रात में देर तक उसकी खोज की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया. बच्चे की हत्या के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई है.

बच्चे को शराब-सिगरेट पिलाकर घोंटा गला

आरोपी पीड़ित परिवार के घर समीप किराए के मकान में रहता था, लेकिन इस बीच 1 मई को आरोपी ने बाजार में दुकान के ऊपर बने कमरे को 2 हजार रुपए में किराए पर लिया, लेकिन फिलहाल शिफ्ट नहीं हुआ. 6 मई की शाम को पड़ोस के बच्चे को नए लिए कमरे में ले गया. इसके बाद शराब व सिगरेट लेते हुए खुद पीते हुए बच्चे को भी थोड़ी शराब पिलाई. कुछ समय बाद जब उसे सिगरेट पिलाई तो बच्चे को खून की उल्टी हो गई. बच्चा रोने लगा, लेकिन बच्चे की हालत देख आरोपी घबरा गया और आरोपी ने नशे में गला घोंट मार दिया.

इस पूरे मामले को लेकर विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस तरह के गंभीर अपराध को लेकर पुलिस पूरे मामले की सही तरीके से जांच करें और जो भी अपराधी है उसे सजा दी जाए. वहीं परिजनों का कहना है कि जिसने भी जो इस घटना को अंजाम दिया है उसे सजा मिलनी चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.