अमेठी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाई गईं सांसद स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी नमांकन करेंगी.
नामांकन से पहले स्मृति ने अमेठी के अपने नए घर में पूजा की. इसके बाद वो बीजेपी ऑफिस गईं और अब कलेक्टर ऑफिस तक रोड शो कर रही हैं. इसके बाद वो अपना नामांकन करेंगी. भाजपा रोड़ शो के बाहने शक्ति प्रदर्शन कर रही है. लगभग 20 हजार की भीड़ जुटाने के का दावा किया गया है.
स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन
नामांकन से एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने रविवार को अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की और राष्ट्र की प्रगति की कामना की. उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किया और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. यहां स्मृति ईरानी ने कहा कि आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया.
2019 में हार गए थे राहुल गांधी
बता दें कि भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ईरानी को एक बार फिर अमेठी सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो उसने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.