MP में 10th और 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप…

भोपाल। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट जारी हो गया है। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने परिणाम जारी किया। 12वीं में आर्ट्स ग्रुप से शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है और दसवीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। मंडला की अनुष्का ने कुल 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।
वहीं 12वीं में साइंस – मैथ्स ग्रुप से रीवा की अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है। अंशिका मिश्रा के मैथ – साइंस स्ट्रीम में 500 में से 493 और मुस्कान दांगी के कॉमर्स में 493 नंबर आए हैं।

वहीं शाजापुर के जयंत यादव के आर्ट्स ग्रुप में 500 में से 487 नंबर आए हैं। आपको बता दें की मुस्कान विदिशा की रहने वाली हैं। वह सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा हैं और अंशिका मिश्रा रीवा की रहने वाली हैं वह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। स्टूडेंट एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं दसवीं क्लास का रिजल्ट 58.10%  रहा और 12वीं क्लास का रिजल्ट 64.49% रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.