श्री राम दरबार की स्थापना के साथ आरभ हुआ रामनवमीं पर्व संगीतमय महाआरती का हो रहा आयोजन

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: जिला मुख्यालय में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले रामनवमीं पर्व के लिये तैयारी अंतिम दौर में है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में रामनवमीं उत्सव शनिवार से 4 दिवसीय आयोजन आरंभ हो गए है। बीते शनिवार की शाम 7 बजे गांधी चौक शुक्रवारी बाजार सिवनी में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी व पवन पुत्र हनुमान जी विशाल मुति के साथ श्री राम दरबार की स्थापना विधि विधान से प्रकांड पंडितो ने मंत्रोउच्चार के साथ की। इसके बाद रात 9 बजे बाल रूप हनुमान मन्दिर समिति की भजन मंडली के साथ हजारों महिला, पुरुष, युवाओं व भक्तों ने भगवान श्री राम जी की सामूहिक सगीतमय महाआरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में नारी शक्ति भी उपस्थित थी।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा बताया गया कि 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हर दिन रात 9 बजे से भगवान श्री राम की संगीतमय आरती आयोजित होगी, समिति ने सभी सनातनीयों से इस महाआरती में शामिल होकर धर्म लाभ कमाने का आग्रह किया है।
विदित हो कि रामनवमीं के दिन नगर में विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो श्री राम मंदिर गांधी चौक से आरंभ होगी। आगामी 17 अप्रैल को राम मंदिर परिसर में भगवान राम लला का जनमोत्स्व  कार्यक्रम सुबह 8 बजे से आरंभ हो जाएगा, दोपहर हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा जबकि शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति  द्वारा समस्त धर्मप्रेमियों से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.