लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, संभागा आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

कटनी।  लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर संभागायुक्त अभय वर्मा और पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह जिले के कृषि उपज मंडी पहरुआ में मतगणना स्थल और यहां के स्ट्रांग रूम एवं परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होने स्ट्रांग रूम में लगाये गए सी.सी.टी.व्ही कैमरों से हो रही सतत निगरानी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंनें यहां मतगणना से संबंधित सभी जरूरी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थांए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

 इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे।संभागायुक्त अभय वर्मा द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में बनने वाले मतगणना स्थल, सामग्री वितरण एवं जमा स्थल सहित लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाएं चाक -चौबंद रखने के निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए साफ- सफाई सहित पेयजल की समुचित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.