मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने की लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति, देखें किसकों कहां की मिली जिम्मेदारी

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति में बदलाव किया है। मध्यप्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश के 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रभारियों के दायित्व में परिवर्तन कर नए नेताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मनिवास रावत-मुरैना, लाखनसिंह यादव-भिंड, अशोक सिंह-ग्वालियर, जयवर्धन सिंह-गुना, नितेन्द्र राठौर-सागर, यादवेन्द्र सिंह-टीकमगढ़, मुकेश नायक और हर्ष यादव-दमोह, आलोक चतुर्वेदी-खजुराहो, राजेन्द्र कुमार सिंह-सतना, डॉ. गोविंद सिंह-रीवा। विनय सक्सेना-सीधी, डॉ. अशोक मसकोले-शहडोल, लखन घनघोरिया-जबलपुर, कदीर सोनी-मण्डला, ठाकुर रजनीश सिंह-बालाघाट की जिम्मदारी मिली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.