मंगली पेठ स्टेट बैंक शाखा में नहीं रहते तैनात सुरक्षाकर्मी

बैंकों में कोई भी आए-जाए, सुरक्षा गार्ड ही नहीं तो रोकेगा कौन
 राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, सुरक्षा की दृष्टि बैंक काफी महफूज जगह मानी जाती है. लाखों-करोड़ों रुपये ट्रांजेक्शन के कारण यह जरूरी भी है. सुरक्षा दृष्टि से हर बैंक में सुरक्षा गार्ड का होना जरूरी है. लेकिन, मंगली पेठ स्टेट बैंक शाखा में सुरक्षा पहलू को लेकर तत्पर नहीं हैं. शायद इसी वजह से बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया है.मंगली पेठ स्टेट बैंक शाखा में सुरक्षा कर्मी ना होने के कारण आवारा असामाजिक तत्व बिना काम के बैंक में अपना समय काटते देखे जा सकते हैं,बताया जाता है ये असामाजिक आवारा तत्व बैंक आने वाले लोगों, महिलाएं व छात्राओं को बैंक में  बैठे-बैठे गंदी नजरों से देखते हुए आसनी से देखे जा सकते हैं. इन आवारा तत्वों के चलते बैंक में आने जाने वाली महिलाएं व छात्र बैंक आने में कतराने लगे. ऐसी स्थिति में बैंक प्रशासन को जल्द से जल्द मंगली पेठ स्टेट बैंक शाखा में सुरक्षाकर्मी को
है,तैनात करना चाहिए जिससे बैंक परिसर में सुरक्षाकर्मी होने के कारण यह असामाजिक तत्व बैंक शाखा से दूर नजर आएंगे.
बैंकों में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी बैंक प्रबंधक और स्थानीय पुलिस पर होती है. बैंक प्रबंधक के पास एक निजी गार्ड होता है. स्थानीय पुलिस के सिपाही और चौकीदार भी सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं. ये सुरक्षाकर्मी असामाजिक तत्वों पर नज़र रखते हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.