‘बेटा रिक्वेस्ट कर लो या चालान कटवा लो…’ जब ​पुलिस के चंगुल में फंसे विधायक पुत्र, मिली ये नसीहत

खंडवा: आमचुनावों की आचार संहिता लगने के बाद अब पुलिस ने अपना पॉवर दिखाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह पुलिस जवान चेकिंग अभियान चला रही है। इसी तरह एमपी के खंडवा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान खंडवा विधायक कंचन तनवे के बेटे को सीट बेल्ट लगाए बगैर कार चलाते हुए रोका और विधायक पुत्र का चालाना काट दिया।

 पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही विधायक पति मुकेश तनवे बेटे के पक्ष में कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर मामले को रफा-दफा कराया। मुकेश तनवे ने कहा बिना सीट बेल्ट लगाए बेटा कार चला रहा था, जिसे पुलिस ने रोका। हालांकि मैने किसी पुलिस वाले से बात नहीं की है। मैंने बेटे से कहा कि, तुम रिक्वेस्ट कर लो नहीं तो चालान भर दो। नियम सब के लिए बराबर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.