मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमार कार्रवाई, खालिस्तानी गैंगस्टर से जुड़े मामले में कर रही जांच

भोपाल : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी-गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में छापेमारी की है। मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में NIA ने छापा मारा है। NIA ने मध्य प्रदेश के बड़वानी और खंडवा में छापेमार कार्रवाई की है।

अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है बड़वानी

  बता दें कि, बड़वानी बेल्ट अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है। इसी के चलते NIA ने बड़वानी और खंडवा में कार्रवाई की है। ऐसा माना जा रहा है कि, खालिस्तानी गैंगस्टर्स को इन्ही क्षेत्रों से अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती है। NIA अपनी छापेमार कार्रवाई गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की पड़ताल कर रही है। अलग-अलग राज्यों के 30 से अधिक ठिकानों पर NIA की सर्चिंग जारी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.