ग्वालियर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, एयरपोर्ट के उद्घाटन पर बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया

ग्वालियर : पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया। एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ग्वालियर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। मेरी आजी अम्मा के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा है। आज पूज्य पिताजी का जन्मदिवस भी है। आज देश में नया इतिहास रचा जा रहा है। 9811 करोड़ के 15 एयरपोर्ट का भूमिपूजन और उद्घाटन किया जा रहा है। 75 साल के इतिहास में आज तक कभी नही हुआ है। पीएम मोदी के द्वारा इतिहास रचा जा रहा है।

630 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, ग्वालियर का एयरपोर्ट 144 एकड़ में 630 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस एयरपोर्ट को 16 महीनों में तैयार किया गया है। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चीजों को मिलकर इस एयरपोर्ट को बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि, रीवा, सतना, दतिया, उज्जैन, गुना और शिवपुरी में भी एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 10 एयरपोर्ट बन रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.