मुरैना। सोमवार की देर रात को विसंगपुरा में आई एक बारात में हर्ष फायर किया गया। जिसमें एक बुजुर्ग के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित पर धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है। हर्ष फायर में कई हादसे सामने आ चुके हैं। पुलिस ने हर्ष फायर पर प्रतिबंध लगा रखा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को विसंगपुरा गांव में बारात आई थी, जिसमें रमेश बघेल उम्र 60 साल निवासी गस्तुआ सुमावली भी शामिल होने के लिए आया था। इसी बीच रात 11 बजे बारात चढ़ाई जा रही थी, तभी किसी युवक ने कट्टे या बंदूक से हर्ष फायर कर दिया। जिससे गोली रमेश बघेल के पैर को छूकर निकल गई इस बीच रमेश बघेल घायल हो गया। जिस पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने इस मामले में रमेश के बेटा अशोक बघेल की फरियाद पर बुधवार को अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस अब फायरिंग करने वाले आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।
नहीं थम रही शादियों में फायरिंग
शादियों में फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, यहां तक कि फायरिंग होने पर गार्डन संचालक की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई। बड़ी बात यह है कि इस समय हथियार भी थानों में जमा है। इसके बावजूद शादियों में हथियार लहराने या फायरिंग के मामले सामने आ रहे है। एक सप्ताह पहले ही अंबाह में युवक डीजे पर कट्टे लेकर डांस करते हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इससे पहले पोरसा क्षेत्र के गार्डन में भी युवक हथियारों के साथ नजर आए थे। इसके बाद विसंगपुरा में फायर होने से एक बुजुर्ग भी घायल हो चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.