सफर के दौरान खासतौर से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर अगर आप सामान के बोझ से परेशान हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. मार्केट में एक जबरदस्त सूटकेस आ गया जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर चलता है. दिल्ली की एक कंपनी ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट लगेज सिस्टम बनाया है. अगर आपके पास ये एआई सूटकेस रहेगा तो सफर के दौरान आपको लगेज से जुड़ी कोई भी परेशानी नहीं होगी.
क्या है ‘Follow me Technique’?
पीएम मोदी के मेक इन इंडिया मुहिम को आज हमारे देश में काफी सफलता मिल रही है. इसी अभियान के तहत दिल्ली की एक कंपनी ने ऑटोमैटिक रोबोटिक लगेज सिस्टम बनाया है, जिसे आपको खुद से उठाने की जरूरत नहीं है.
ये सूटकेस आपके साथ खुद-ब-खुद चल सकेगा. इस स्मार्ट सूटकेस को आपके सहारे की जरूरत नहीं है. ये रिमोट के जरिए आपके हुक्म को पालन करता रहेगा. एआई सूटकेस बनाने में फॉलो मी टेक्निक से कामयाबी हासिल हुई है.
पैसेंजर भी बैठकर कर सकते हैं सफर
इस स्मार्ट लगेज सिस्टम की केवल यही खूबियां नहीं हैं, बल्कि ये सूटकेस आपको अपने ऊपर बैठाकर एयरपोर्ट पर फ्लाइट तक ले जाने में भी सक्षम है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस सूटकेस की खासियत है कि ये 120 किलो तक वजन के इंसान को अपने ऊपर बैठा सकता है, और एक बार चार्ज करने पर 7 किलोमीटर तक जा सकता है. इसके साथ ही 10 किलोमीटर तक ये आपके साथ पीछे-पीछे चल सकता है.
मोबाइल चार्जिंग और कीमत
इस स्मार्ट लगेज सिस्टम में रिमूवल बैटरी भी लगी है जोकि आपके मोबाइल को भी चार्ज कर सकती है. इसकी बैटरी को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. एयरपोर्ट पर भी आप लगेज के बारे में पता लगा पाएंगे की ये सूटकेस कहां है? यही नहीं ये अपने आपको सेल्फ बैलेंस कर सकता है.
अभी एक ब्रीफकेस की कीमत करीब 50 हजार रुपये है, लेकिन कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट सूटकेस जल्द ही कम कीमत पर भी लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.