कलेक्टर ने किया बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,नरसिंहपुर,  माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं की परीक्षा 5 फरवरी से प्रारम्भ हो चुकी हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया (चिनकी) एवं एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपानी का निरीक्षण कर, कक्षा 10 वीं की संस्कृ‍त विषय की बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर ने सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा के पेपर की गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें और सुव्यवस्थित सुचारू परीक्षा का संचालन हो।

      शासकीय उच्चतर माध्यमिक उमरिया (चिनकी) में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने बताया कि आज 181 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा। साथ ही एक भी नकल प्रकरण नहीं हुआ है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। शिक्षक स्टॉफ रूम के बॉक्स में मोबाइल फोन जमा करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व शौचालय व्यवस्था की भी जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.