कोतवाली पुलिस का गौवंश तस्करो पर प्रहार (तस्करो से मुक्त कराये 43 मवेशी, दो आरोपी गिरफ्तार)

कोतवाली पुलिस का गौवंश तस्करो पर प्रहार (तस्करो से मुक्त कराये 43 मवेशी, दो आरोपी गिरफ्तार)
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, पुलिस अधीक्षक  सिवनी राकेश कुमार सिंह के द्वारा गौ तस्करो पर सख्ती से कार्यवाही हेतु लगातार निर्देश है इसी तारतम्य में पूर्व में सिवनी के कई थानो लगातार कार्यवाही की जाती रही है साथ ही कोतवाली थाने से भी पूर्व में कई गौ तस्करो पर सख्ती से कार्यवाही की गई है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.02.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक गौवंश से भरा आयसर वाहन लखनादौन तरफ से डबर डेकर में भरकर बहुत ही क्रूरता से भरकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहे है जो  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरूदत्त शर्मा एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुरूषोत्तम मरावी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर छिन्दवाड़ा ब्रिज के पास जाम लगाकर संबंधित वाहन को रोका गया जिसमें मौके पर 43 मवेशी पाये गये साथ ही मौके से आयसर वाहन के चालक एवं उसके अन्य साथी को अभिरक्षा में लिया गया, जिन्हे दिनांक 07.02.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
नाम आरोपीः- 1. शफीक खान पिता रसीद अहमद उम्र 45 साल निवासी अशोका गार्डन बैंक कालोनी भोपाल
2. इमरान शेख पिता लाडले मिया उम्र 28 साल निवासी करौंद एकता नगर भोपाल। मवेशी 43, एक आयसर ट्रक क्र.MH40-CM-4066, एक कीपेड मोबाइल फोन ।
जप्ती -सरहानीय कार्य  पर्यवेक्षक शेरवीर तिवारी, उनी अशोक बघेल, नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, मुकेश
चौरिया, नीरज कपाले, राजेन्द्र, प्रतीक, विशाल, अजय धुर्वे, चालक आर. इरफान

Leave A Reply

Your email address will not be published.