गिरिराज ने राहुल गांधी को बताया अशुभ तो RJD ने किया पलटवार, कहा- “वह उस मंत्रालय के हैं, जो सिर्फ हिंदू बनाम मुस्लिम…”

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान पर राजद (RJD) सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह उस मंत्रालय के हैं, जो सिर्फ हलाल बनाम झटका, भारत बनाम पाकिस्तान, हिंदू बनाम मुस्लिम के बारे में बातें करता है। इस तरह का पोर्टफोलियो वास्तव में केंद्र में मौजूद नहीं है।

“मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि…”
दरअसल, गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इंडिया गठबंधन के लिए अशुभ बताया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अशुभ साबित हुए हैं। वह जहां भी जाते हैं, गठबंधन टूट रहा है। वहीं, गिरिराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए मनोज झा ने कहा कि मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि वह अपने पोर्टफोलियो को इस प्रकार की चीजों के लिए सीमित करें ताकि ऐसा न हो लोगों के लिए एक झटके के रूप में आए।

वहीं, उत्तराखंड में जल्द यूसीसी लागू होने पर मनोज झा ने कहा, “…उन्हें 15 वें विधि आयोग द्वारा की गई सिफारिशों का संदर्भ भी लेना चाहिए। यूसीसी का उपयोग एक उपकरण के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। भारत एक विविधतापूर्ण देश है, काल्पनिक एकरूपता विविधता को नुकसान पहुंचाती है।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.