या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो:- दिनेश राय मुनमुन

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी.न कभी बिके हैं, न कभी बिकेंगे, अवैध कार्य करने वालों मै जनता के हितों के लिए काम करता हूं किसी का बुरा नहीं करता। परंतु बुराई करने वालों को यह भी पता होना चाहिए कि अवैध कार्यों को रोकने का काम विधायक का भी है। या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो। उक्ताशय की बात विधायक श्री राय द्वारा कही गयी।सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्यों को रोके जाने एवं कार्यवाही किये जाने के संबंध मे जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल को अवगत कराते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन, शराब, गौकशी, जुआ, सट्टा एवं सफेद पाउडर के कार्यों को रोका जावे। जिस पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है। श्री राय ने कहा कि मैने जब गाड़ियों का जांच किया तो उसमे रायल्टी कम और क्षमता से ज्यादा माल निकला। और बालाघाट, सिवनी मे अवैध कार्य करने वाले ठेकेदार सागर एवं शिवपुरी जिले की रायल्टी लेकर दसों चक्कर लगा रहे हैं। जिनका रेत उत्खनन का कार्य वन विभाग की भूमि पर भी अवैध रूप से चल रहा है। इसके अलावा देखने मे आया है कि जिस गांव मे स्वीकृत खदान ही नही है वहां से रेत उत्खनन किया जा रहा है तथा रायल्टी अन्य गांव की स्वीकृत खदान की दे रहे हैं इसमे खनिज विभाग की भी मिली भगत है। विधायक श्री राय ने आगे कहा कि हमारे जिले मे अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों द्वारा ढाबों मे गोमांस की बिक्री व गौकशी की जा रही है। इसमें पुलिस प्रशासन को नकेल कसना चाहिए। जुआ, सट्टा, सफेद पाउडर का काम मेरी विधानसभा में नही चलेगा। मैं चाहता हूं इस पूरे जिले मे कार्यवाही की जाये। अवैध काम बंद हो और रेत की कीमत कम होना ही चाहिए। मेरी विधानसभा एवं जिले मे सस्ती रेत उपलब्ध हो। जिससे घर, मकान बनाने वालों को सुविधा हो सके। विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि अवैध कार्य करने वाले ठेकेदारों की इतनी बुलंदी हो गयी कि धमकी देने की बात करते हैं। धमकी से कोई काम नहीं निकला तो मुझ जैसे व्यक्ति को खरीदने की बात करते हैं। मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि न कभी बिके हैं, न कभी बिकेंगे, अवैध कार्य करने वालों मै जनता के हितों के लिए काम करता हूं किसी का बुरा नहीं करता। परंतु बुराई करने वालों को यह भी पता होना चाहिए कि अवैध कार्यों को रोकने का काम विधायक का भी है। या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.