हिमाचल से मथुरा नौकरी करने आई महिला, फिर क्या हुआ ऐसा कि लगा लिया मौत को गले, सामने आई बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नौकरी के लिए आई हिमाचल प्रदेश की एक युवती ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि त्यागी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गांव देहरा, पोस्ट अटवाड़, जिला बिलासपुर निवासी शालिनी महाजन (26) विगत 20 दिसबंर को नौकरी की तलाश में मथुरा आई थी।

उन्होंने बताया कि महाजन को कुछ ही दिन पूर्व एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी मिली थी और शनिवार को उसे कार्यभार ग्रहण करना था, परंतु जब वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंची, तब कालेज प्रशासन ने उससे सम्पर्क करने कर प्रयास किया।

एसएचओ ने प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के हवाले से बताया कि संपर्क न होने पर कृष्णा विहार स्थित उसके कमरे पर जाकर देखा गया तो कमरा अंदर से बंद मिला। तब उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती का शव पंखे से लटका हुआ था। त्यागी के अनुसार महाजन ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है।

कोतवाल ने बताया कि उसके पति ने जानकारी दी है कि शालिनी के अचानक गायब हो जाने के बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, परंतु अब तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था। वह अपना फोन भी छोड़ आई थी। उसकी दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी, परंतु दोनों के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। त्यागी ने कहा कि उसने अपने सुसाइड नोट में खुदकुशी का कारण नहीं बताया है। लेकिन पुलिस हर कोण से जांच करेगी। युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.