एमपी में सीएम हेल्पलाइन हुई फेल.शिकायतों का नहीं हो रहा निराकरण.

-जनता की परेशानियों को हल नहीं कर पा रही MP सीएम हेल्पलाइन
-MP के ज्यादातर जिलों में जनता परेशान,नहीं काम आर ही CM हेल्पलाइन,
 राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,मध्य प्रदेश में जनता को CM हेल्पलाइन होने के बावजूद अपनी परेशानियों के निपटारे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. हेल्पलाइन में शिकायत करने पर जनता की परेशानियों का हल का नहीं हो रहा है, शिकायत क्रमांक.25422805 26 दिसंबर 2023 को गृह विभाग को की गई थी मगर वहां बैठे अधिकारियों ने प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड भेजी जाती है, सूचना देने वाले से जानकारी मांगी जाती है और फिर उसे गृह विभाग को भेजा जाता है.जानकरी में बकायदा यह भी दिखाया जाता है(शिकायत के परिपेक्ष्य में लेख है की शिकायतकर्ता से दूरभाष पर चर्चा की गई उनके द्वारा बताया गया की यह शिकायत पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को की गई, विभाग द्वारा शिकायत को प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड भेजा गया है परन्तु प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से शिकायत नहीं है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की शिकायत को पुलिस प्रशासन भेजा अनुसंशित है) पुलिस विभाग भी सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत का निराकरण करने में अक्षम दिखती है. मानो जैसे सीएम हेल्पलाइन का विभाग भी उड़ रहा मखौल.
अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि आवेदक एक ही समस्या लेकर बार-बार 181 डायल कर रहे हैं, जबकि उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.