नए साल का पहला माह बेहद खास, हर दूसरे दिन व्रत-त्योहार

नए साल का पहला माह इस बार बेहद खास होने वाला है। लगभग हर दूसरे दिन व्रत त्योहार है। मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस एवं संकष्टी चतुर्थी से लेकर राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का पर्व देशभर में मनेगा। बिलासपुरवासी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार एक जनवरी से नए साल 2024 की शुरुआत हो रही है। नए साल का पहला महीना जनवरी बेहद ही खास माना जाता है। जनवरी में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी जनवरी में मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस एवं संकष्टी चतुर्थी से लेकर कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। साथ ही इस महीने कई ग्रहों की चाल भी बदलने वाली है।

ज्योतिषाचार्य पंडित सोमनाथ तिवारी के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध दो जनवरी को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 15 जनवरी को सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। वहीं शुक्र देव भी 18 जनवरी को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा साल का पहला दिन सोमवार को पड़ रहा है। देवों के देव महादेव का वार है। श्रद्धालु भक्तों पर भोलेनाथ अपार कृपा बरसाएंगे।

जनवरी में प्रमुख व्रत एवं त्योहार

तीन जनवरी, बुधवार- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, चारा जनवरी, गुरुवार- कालाष्टमी, सात जनवरी, रविवार- सफला एकादशी, नौ जनवरी, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), 11 जनवरी, गुरुवार- पौष अमावस्या, 13 जनवरी, शनिवार- लोहड़ी, 14 जनवरी, रविवार- विनायक चतुर्थी, 15 जनवरी, सोमवार- पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति, खिचड़ी, 16 जनवरी, मंगलवार- माघ बिहु, 17 जनवरी, बुधवार- गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 18 जनवरी, गुरुवार- मासिक दुर्गाष्टमी, 21 जनवरी, रविवार- पौष पुत्रदा एकादशी, 22 जनवरी, सोमवार- श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा, 23 जनवरी, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), 25 जनवरी, गुरुवार- पौष पूर्णिमा व्रत, 26 जनवरी, शुक्रवार- गणतंत्र दिवस, माघ प्रारंभ, 29 जनवरी, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.