मध्य प्रदेश में पहला मंत्रिमंडल विस्तार में खुल गई इन विधायकों की किस्मत ,पहली बार बने मंत्री ….

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्री बने विधायकों ने आज पद की शपथ ले ली। राज भवन में राज्यपाल ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई है। मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री और छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जबकि चार राज्य मंत्री शामिल हैं। आज 28 मंत्रियों ने पद की शपथ ली है। आपको बता दें कि इनमें से 13 विधायक ऐसे भी हैं जिन्होंने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है।

पहली बार मंत्री बने विधायकों के यह हैं नाम…

नरेंद्र शिवाजी पटेल
संपतिया उइके
निर्मला भूरिया
नागर सिंह चौहान
चेतन्या कश्यप
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल
लखन पटेल
नारायण पवार
राधा सिंह
प्रतिमा बागरी
कृष्णा गौर

पहली बार मंत्री बने विधायक बोले की अब लगातार विकास करना ही हमारा मकसद है और मोदी जी की योजनाओं को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे। मध्य प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम करेंगे। भाजपा विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने भी मंत्री बनने के बाद बयान दिया है उन्होंने कहा है कि पार्टी ने मुझ पर फिर भरोसा जताया , उसके लिए धन्यवाद अगला लक्ष्य विकास को और तेजी से ले जाना है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.