iPhone 15 Launch: एपल ने लांच किए आईफोन-15 और एपल वाच सीरीज 9, ऐसा है कैमरा

कैलिफोर्निया। एपल के फैन्स का इंतजार मंगलवार रात खत्म हो गया जब एपल ने अपने नए फोन आईफोन-15 और एपल वाच सीरीज 9, एपल वाच अल्ट्रा-2, एपल वाच एसई को लांच किया। कैलिफोर्निया के एपल पार्क में कंपनी के सीइओ टिम कुक ने एक इवेंट के दौरान इन्हें लांच किया है। इस दौरान चार मोबाइल फोन आईफोन-15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स लांच किए गए। एपल फोन के फैंस इस खरीदने के लिए 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे से प्री-आर्डर कर सकते हैं। मार्केट में इनकी बिक्री 22 सितंबर से होगी।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत और फीचर्स

आईफोन-15 की कीमत 799 अमेरिकी डालर और आईफोन 15 प्लस की कीमत 899 अमेरिकी डालर रखी गई है। भारतीय बाजार में अभी यह किस कीमत में मिलेंगे यह देखना होगा। इन दोनों फोन्स में 4K सिनेमेटिक मोड है जो सबसे बेहतरीन बताया जा रहा है। इसके साथ ही 48एमपी का मेन कैमरा, ए16 बायोनिक चिप इसे नेक्स्ट लेवल फोन बना रही है। चार्जिंग के लिए टाइप सी स्लाट दिया गया है।

आईफोन 15 में मिलेगा 5 एक्स जून वाला टेलीफोटो कैमरा

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत और फीचर्स

आईफोन-15 प्रो की कीमत 999 डालर और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1199 अमेरिकी डालर रखी गई है। गेमिंग के दीवानों के लिए बनाया गया है, जिसमें ए17 प्रो बोयानिक चिप लगी है। टाइटेनियम बाडी के साथ ये चार कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इन दोनों फोन में आलवेज आन डिस्प्ले और आल डे बैटरी लाइफ सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

Apple Watch 9 Series , Apple Watch Ultra-2 और Apple Watch SE की यह है खूबियां

एपल ने इस इवेंट में अपनी दो नई स्मार्ट वाच एपल वाच 9 सीरीज और एपल वाच अल्ट्रा को भी लांच किया है। एपल वाच 9 सीरीज की मदद से काल भी रिसीव किए जा सकेंगे, इसके साथ ही वाच की बैटरी काफी पावरफुल है, इसकी कीमत 399 डालर रखी गई है। एपल वाच अल्ट्रा- 2 में 72 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा, कंपनी के मुताबिक यह वाय 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रल है। अल्ट्रा-2 की कीमत 799 डालर है। एपल वाच एसइ की कीमत 249 डालर रखी गई है, वहीं जीपीएस और सैल्यूलर कनेक्टिविटी वाली यह वाच 299 डालर में मिलेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.