महिला थाना प्रभारी निरीक्षक एवं थाना स्टाफ द्वारा माध्यमिक शाला करिया के स्कूल के बच्चों को समझाइश दी
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,शासकीय माध्यमिक शाला करिया जिला सिवनी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीपिका ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा नवाचार की कड़ी को आगे बढ़ते हुए स्कूल के बच्चों को समझाइश दी गई. गुड टच,बैड टच सोशल मीडिया का उपयोग,आने जाने वाले रास्ते में अंजान व्यक्तित्व से सतर्क रहना.सीटी बजाना बस में चढ़ते समय गलत तरीके से टच करना. किसी का पीछा करना, किसी को बिना कहे घर छोड़ना की बात करना, किसी चाय-पान की थेले पर बैठकर आने जाने वाली लड़कियों पर कमेंट करना, जबरदस्त रास्ता रोकर नंबर लेना गुड टच बैड टच नशा ना करना आदि बातों की समझाइश दी गई।
व्हाट्सएप के प्रयोग में फोटो शेयर करने से बचाएं। किसी अंजन नंबर से कॉल आने पर बातचीत नहीं करना, कोई अंजन लिंक प्रति क्लिक ना करें अपना opt किसी को शेयर नहीं करना है.इन सबसे होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा उद्देश्य है . महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीपिका ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा
नवाचार में हमारे द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को छोटा सा उपहार दिया गया बच्चे जिसका उपयोग अपने स्कूल में उपहार का उपयोग कर सकेंगे.