भोपाल। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ तथा मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संजीव कुमार सिंह स्मृति 34वीं सीनियर महिला पुरुष राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में मप्र के लिए मनजीत सिंह और विशाल दांगी ने स्वर्ण पदक जीते। मप्र ने तीसरे दिन एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते। इसी के साथ मप्र ने इस प्रतियोगिता में 17 पदक जीत चुका है। वहीं एसएससीबी और और ओडिशा का दबदबा कायम है।
मंगलवार को राजधानी के छोटे तालाब पर प्रतियोगिता के तीसरे दिन 5000 मी महिला पुरुष, और 500 मी मिक्स के इवेंट आयोजित हुए। पुरुष वर्ग में 5000 मीटर के के-2 इवेंट में मप्र के कयाक मनजीत सिंह और विशाल दांगी ने शानदार प्रदर्शन कर मप्र के खाते में पहला स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग के सी-2 इवेंट में मासूमा यादव और परमिंदर की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के के-1 इवेंट में मप्र की आस्था दांगी ने रजत पदक जीता।
समापन पर भारतीय क्याकिंग एवं केनोइंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुलरिया, एडीजी साजिद फरीद शापू, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पीएस बुंदेला, उपाध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत, विश्वामित्र अवार्ड विनोद मिश्रा, सचिव एमपीकेसीए मयंक ठाकुर, वरिष्ठ आइएएस सोफिया फारुकी, कमिश्नर पदक विजेताओं को मेडल पहनकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंजरी झारुहार आइपीएस, अभिषेक सिंह चौहान निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल, श्रीलंका कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के अध्यक्ष तथा एडमिरल नेवल चिदंबगा कुमार शिंदे, कनाडा के कोच जकरिया महमूदी, पूर्व खेल संचालक बलबीर सिंह कुशवाहा, एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया, अनुज, सोपति, राजवर्धन सिंह, विकास माथुर, अजय लेखी, राकेश राय, शिवेंद्र रघुवंशी, ईशान शिवहरे, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.