स्टेटस को लेकर वाट्सएप लाने जा रहा है बड़ा अपडेट, 2 हफ्ते तक रख सकेंगे

नई दिल्ली। वाट्सएप स्टेटस को लेकर एक बड़ा अपडेट लाने वाला है, जिससे यह ज्यादा समय तक दिखेगा। अब केवल 24 घंटे नहीं 2 हफ्ते तक के लिए स्टेटस को रखा जा सकेगा। वाट्सएप यूजर्स की स्टेटस के कम समय तक दिखने को लेकर आ रही परेशानी अब दूर होने वाली है।

वाट्सएप अपनी सेटिंग में ला रहा बदलाव

डब्ल्यूएबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वाट्सएप स्टेटस सेटिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव जल्द कर सकता है। जिसमें टेक्स्ट स्टेटस को लेकर 24 घंटे, तीन दिन, एक हफ्ते और दो हफ्ते तक दिखाने का आप्शन होगा। वाट्सएप पर यह अपडेट जल्द ही आ सकता है।

स्टेटस टाइम के लिए मिलेंगे चार आप्शन

इन ऑप्शन के साथ यूजर यह तय कर सकेगा कि उसका टेक्स्ट स्टेटस कितने समय तक कॉन्टेक्ट्स के लिए विजिबल रहेगा। स्टेटस सेटिंग के लिए यूजर को 24 घंटे, 3दिन, 1 हफ्ते और अधिकतम 2 हफ्तों तक का समय मिलेगा।

इसके साथ वाट्सएप पर कई अन्य नए अपडेट भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स फ्री टू टॉक, वर्किंग, ट्रेवलिंग, अवेलेबल टू मीट, लिसनिंग म्यूजिक जैसे आप्शन को चूज कर अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं।

अभी बीटा वर्जन पर आया बदलाव

वाट्सएप के बीटा वर्जन पर अभी नए अपडेट को लेकर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जल्द ही यह अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.