राजस्थान की जनता कह रही है ‘3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर’, भरतपुर चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां-जहां बनती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की जनता उनसे कह रही है ‘3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर’

‘3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर’
पीएम मोदी ने भरतपुर में जनसभा में कहा, ‘कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगा और अपराध के मामले में अग्रणी बना दिया और इसलिए राजस्थान कह रहा है कि जादुगर जी वोट नहीं मिलेंगे। कुछ लोग यहां खुद को जादुगर कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में वोटिंग होने वाली है. हर तरफ एक ही गूंज, जन-जन की यही पुकार, भाजपा सरकार। यहां कुछ लोग खुद को जादूगर कहते हैं। अब राजस्थान की जनता उनसे कह रही है ‘3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर’।

आपसे किए वादे जरूर पूरे होंगे, ये मोदी की गारंटी है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राजस्थान में बीजेपी ने एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। भाजपा का संकल्प राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करना है। भाजपा का संकल्प हमारी बहनों और बेटियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है। हम राजस्थान भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे, ये भी मोदी की गारंटी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.