इस बार केवलारी में कांटे की टक्कर

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सबसे चर्चित सीटों में से एक केवलारी विधानसभा सीट है। इस बार भी मुक़ाबला कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश हरवंश सिंह और बीजेपी के राकेश पर सिंह के बीच है। रजनीश सिंह लगातार इलाक़े में सक्रिय हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि पिछली बार वो मंत्री बनते बनते रह गए, जनता इस बार उन्हें जिता दे तो मंत्री बनकर क्षेत्र का ज़्यादा विकास करेंगे। वहीं राकेश पाल सिंह बीते पांच सालों में किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, साथ ही कांग्रेस के राज में केवलारी का विकास नहीं होने की बात अपनी सभाओं में कह रहे हैं। रजनीश सिंह सत्ता विरोधी लहर और पिता की विरासत को भुनाने की कोशिश में हैं वहीं राकेश पाल सिंह शिवराज सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से उम्मीद लगाए हुए हैं। राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक़ केवलारी में इस बार कांटे की टक्कर है। केवलारी में बीते कई चुनावों से जीत और हार का अंतर दस हज़ार वोटों से कम का ही रहा है, कांग्रेस की परंपरागत सीट होने के बावजूद बीजेपी का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ और इसीलिए बीते चुनाव में राकेश पाल सिंह कांग्रेस के इस गढ़ को भेदने में क़ामयाब हो पाए थे। दोनों ही पार्टियों में किसी नेता के बाग़ी नहीं होने से मुक़ाबला आमने सामने का होने की उम्मीद है। हालांकि केवलारी  में जीत और हार में एक तीसरा फ़ैक्टर भी है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिलने वाला वोट। बीते चुनावों में गोंडवाना को 21 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले। गोंडवाना पार्टी कांग्रेस के आदिवासी वोटों में सेंध लगाती है इसीलिए गोंडवाना को जितने ज़्यादा वोट मिलेंगे उतना नुक़सान कांग्रेस का होगा। रजनीश सिंह और राकेश पाल सिंह दोनों ने  ही दूसरी बार का विधायक का बनने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.