5वीं सूची को लेकर बीजेपी नेता ने दिया हिंट.! इन विधायकों की कट सकती है टिकट..!

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है की बीजोपी आज अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी करने वाली है। इसी बीच उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी कार्यालय में बंद कमरे के अंदर गुप्त चर्चा चली। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, वीडी शर्मा मौजूद है।

बैठक के बाद बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया लगभग पूर्णता की ओर है। सारा विचार विमर्श हो चुका है। जल्दी ही सूची जारी होगी। यह 94 कैंडिडेट भी काम पर लगेंगे। मुझे लगता है की ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मंत्रियों विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कि सूची का इंतजार करो। कांग्रेस कपड़ा फाड़ो आंदोलन पर उतारू है।बता दें की अब 92 सीटों पर एक साथ नाम घोषित किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, दो सीटों पर अभी पार्टी में पशोपेश की स्थिति है। वहीं, इस सूची में कई विधायकों के टिकट कटना तय माना जा रहा है।

भाजपा उम्मीदवारों की संभावित की सूची

ग्वालियर पूर्व माया सिंह
ग्वालियर दक्षिण नारायण सिंह कुशवाह
भिंड नरेंद्र सिंह कुशवाह
वारासिवनी- प्रदीप जायसवाल
देवसर- राजेंद्र मेश्राम
बालाघाट- मौसम बिसेन
खंडवा- देवेंद्र वर्मा
जतारा हरिशंकर खटीक
पृथ्वीपुर शिशुपाल यादव
त्योंथर- सिद्धार्थ तिवारी
पंधाना- छाया मोरे
मेहगांव- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी
भांडेर- घनश्याम पिरोनिया
पोहरी- प्रहलाद भारती
बमोरी महेंद्र सिंह सिसौदिया

MP BJP 5th List 2023 PDF: इनमें से कोई एक को मिलेगा

अशोकनगर- विधायक जजपाल सिंह जज्जी, लडडूराम कोरी
मुंगावली- केपी यादव, बृजेंद्र सिंह यादव
टीकमगढ़- लक्ष्मी राकेश गिरी, केके श्रीवास्तव
निवाड़ी- विधायक अनिल जैन, अखिलेश याची
सेमरिया- संजय द्विवेदी, वर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी
धौहनी- विधायक कुंवर सिंह टेकाम
मांधाता- कृपा लोकेंद्र सिंह तोमर, विधायक नारायण पटेल
शिवपुरी- कोई नया चौकाने वाला चेहरा

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.