गूगल ने स्मार्टफोन Google Pixel 8 सीरीज की लॉन्च, कैमरा व प्रोसेसर में एआई का सपोर्ट

नई दिल्ली। टेक की दिग्गज कंपनी गूगल का मंगलवार को मेड बाय गूगल इवेंट हुआ। गूगल ने इस इवेंट में स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro इस सीरीज के तहत लॉन्च की है।

इस समार्टफोन में कंपनी ने कैमरा और प्रोसेसर में एआई का सपोर्ट डाला है। स्मार्टफोन में गूगल ने टेंसर टी3 प्रोसेसल, कार क्रैश डिटेक्शन और बिल्ट इन वीपीएन डाला है। स्मार्ट फोन पिक्सल 8 में 6.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और पिस्ल 8 प्रो में 6.7 इंच के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है।

शानदार फोटो क्लिक करने में होगी आसानी

पिक्सर के कैमरे में एआई के फीचर्स को डालने की वजह से आपको शानदार फोटो क्लिक करने में आसानी होगी। आप फोटो के मूड को भी बड़ी आसानी से चेंज कर सकेंगे। आप एआई के मदद से किसी भी व्यक्ति के फेस के एक्सप्रेशन को बदल पाएंगे। आपको इसमें मैजिक इरेजर नाम से एक शानदार फीचर मिलेगा। इसमें बेहद शानदार ऑडियो फीचर भी मिलेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.