मुनमुन और आनंद के बीच मुक़ाबला !

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी।  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख़ के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां तेज़ी से बढ़ गईं हैं, 9 सितंबर को चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख़ का ऐलान किया और उसके कुछ देर बाद ही बीजेपी के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी हो गई, सिवनी से बीजेपी ने वर्तमान विधायक दिनेश राय मुनमुन पर भरोसा जताया तो वहीं सूत्रों की माने तो कांग्रेस में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद पंजवानी का नाम तय हो गया है, कांग्रेस की लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी होने की पूरी संभावना है, कमलनाथ काफ़ी पहले से बोलते आए हैं कि कांग्रेस की लिस्ट पितृ पक्ष के बाद के बाद आएगी लेकिन तय हो चुके नामों को तैयारी का इशारा कर दिया गया है, सिवनी विधानसभा के लिए काफ़ी देर से आनंद पंजवानी को कांग्रेस आलाकमान का इशारा मिला और इसके ठीक बाद से आनंद पंजवानी ने ज़िले के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात का सिलसिला शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगातार हारी हुई 66 सीटों को लेकर काफ़ी संजीदा है और रणनीति के तहत ऐसी कुछ सीटों पर युवा और लोकप्रिय चेहरों को उतारने का फ़ैसला हुआ है। सिवनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को साल 1990 से लगातार हार मिल रही है, 33 सालों के इस सूखे को ख़त्म करने के लिए पार्टी ने फ़ैसला किया है कि इस बार युवा और नए चेहरे को मैदान में उतारा जाए। एक तरफ़ दिनेश राय हैं जो बीते 15 सालों से सिवनी में सक्रिय हैं और बीते 10 सालों से विधायक हैं वहीं दूसरी तरफ़ आनंद पंजवानी लंबे समय से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और बीते एक साल से लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं, इस लिहाज़ से इस बार काफ़ी दिलचस्प मुक़ाबला होने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.