शंकराचार्य को ग़ुस्सा दिलाने वाली ख़बर के पीछे हैं एक स्वामी !

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सिवनी में एक पत्रकारवार्ता बुलाई और उसमें पूछे गए सवालों और शंकराचार्य की नाराज़गी का वीडियो खूब वायरल हुआ। पत्रकारवार्ता का पूरा वीडियो देखने के बाद लोगों में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि पत्रकारवार्ता में पूछे गए कुछ विशेष सवालों के पीछे स्वामी का हाथ है, चर्चाओं के मुताबिक़ सिवनी के स्वामी की ओर से उठाए गए सवालों को पूछा गया। सवाल पूछे गए जिस पर शंकराचार्य ने अपनी बात रखते हुए जवाब दिया,गौरतलब है कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने 4 अक्टूबर को सिवनी में पत्रकारवार्ता बुलाई थी, शुरुआत में शंकराचार्य ने सभी पत्रकारों से परिचय लिया और फिर सवालों का दौर शुरू हुआ, सनातन धर्म पर हमले, हिंदू राष्ट्र, जातीय जनगणना से लेकर लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन पर सवाल पूछे गए जिस पर शंकराचार्य ने अपनी बात रखते हुए जवाब दिया, इसके बाद जब पत्रकारों के सवाल पूरे हुए तो शंकराचार्य ने समाचार पत्र की प्रति हाथ में लेकर उसमें छपी ख़बर को लेकर सवाल पूछा, पत्रकार के जवाब से असंतुष्ट होकर शंकराचार्य नाराज़ हुए। गौरतलब है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार सिवनी आए, इस दौरान सिवनी में शंकराचार्य का भव्य स्वागत हुआ और शोभा यात्रा निकाली गई, शंकराचार्य ने मठ मंदिर मैदान में एक धर्म सभा को भी संबोधित किया जिसमें समाज और राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.