विधानसभा चुनाव में फिर उछला कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले का मामला

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,नरसिंहपुर,(अमर नोरिया) विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जिले की राजनीति में इस बार कोयला घोटाले का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया हैं । कैग रिपोर्ट के मुताबिक 2004 से 2009 के बीच कोयला ब्लॉक के आवंटन में प्रतियोगी बोली द्वारा नीलामी न किये जाने से सरकार को 1.86 लाख करोड़ की हानि हुई थी,सरकार द्वारा जांच एजेंसियों से जांच कराने के बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 214 कोयला ब्लॉक आवंटन को रदद् कर दिया था । कोयला ब्लॉक के आवंटन में नरसिंहपुर जिले की गोटीटोरिया स्थित खदान के आवंटन को लेकर कथित तौर पर लाभ पहुंचाने का मामला जनहित याचिका के माध्यम से जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा था । कोयला ब्लॉक आवंटन में हुई इन्ही गड़बड़ियों के चलते नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल के उम्मीदवार घोषित किये जाने के दौरान आरोप प्रत्यारोप के दौर चल पड़ा है । गौरतलब है कि गत दिनों कांग्रेस पार्टी की जनाक्रोश यात्रा लेकर नरसिंहपुर पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह” राहुल भैया ” ने आयोजित आमसभा के दौरान अपने उदबोधन में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल को लेकर कोयला घोटाले  मामले में खुले मंच से बयानबाजी की । उनके उस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल के भाई पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अजय सिंह” राहुल भैया” को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया । इस संबंध में जारी भाजपा कार्यालय, नरसिंहपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी,विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटैल व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने  अजय सिंह “राहुल भैया ” पर कई तरह के आरोप लगाये और कहा कि कांग्रेस नेता केवल अपनी चिंता करे प्रहलाद सिंह पटैल भारतीय जनता पार्टी के नीति और निर्देशों पर चलते हुए जब जहां जैसा आदेश मिलता है वहां से चुनाव लड़ते हैं और उसमें वह अपनी पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हैं । सार्वजनिक तौर पर बिना सत्यता के इस तरह के अनर्गल आरोप लगाना नरसिंहपुर की राजनीति को दूषित करने जैसा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.