Raigarh News: भरोसे का सम्मेलन चार को कोड़ातराई में

रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई में चार अक्टूबर को ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खडग़े व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही शासन के मंत्री तथा अन्य अतिथि भी कार्यक्रम में समिल्लित होंगे। सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा आनी शेष है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मंच तथा बैठक व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, ट्रैफिक व रूट प्लान, लॉ एण्ड आर्डर को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील चंद्रवंशी, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त सहित सभी एसडीएम, सीईओ जनपद व अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भूपेश सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया: चंद्राकर

पूरे प्रदेश में चल रहे हितग्राही कार्ड अभियान के तहत प्रदेश राजीव युवा मितान क्लब के कोर कमेटी के सदस्य क्षितिज चंद्राकर का औचक निरक्षण रामपुर विधानसभा मे किया गया। जहां ग्राम बेला में राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्यवयक श्याम नारायण सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य क्षितिज चंद्राकर ने हितग्राही कार्ड अभियान का जयाजा लिया और स्वम गांव के कई घरों मे जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने ने कहा की भूपेश सरकार आपके हर आवश्यकता को ध्यान मे रखकर योजना बना रही हैं, इसलिए हितग्राही कार्ड मे उल्लेख हर योजना को पढ़कर उसका लाभ लेना हैं और अपना पंजीयन कराये ताकि इसकी जानकारी आपको मिलती रहे।

जिला समन्यवक श्याम नारायण सोनी राजीव युवा मितान क्लब के गठन पर प्रकाश डाला और क्लब के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित कर अभियान में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने ने कहा कि भूपेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं जो उन्होने जनता से कहा उसे पूरा किया है। इस अवसर पर रामपुर विधानसभा समन्वयक बलराम साहू, कोरबा विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी, पंकज सोनी, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, आबिद अख्तर, शहज़ाद खान, जितेेंद्र साहू, दिवाकर राजपूत, रमेश दास महंत, विनोद तिवारी, सूर्या स्वर्णकार, आशुतोष वर्मा, सहित क्लब के सदस्यगण काफ़ी संख्या में उपस्थित थे l

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.