World Cup से पहले शुभमन गिल का बड़ा धमाका तूफानी शतक ठोक बना डाला ये रिकॉर्ड

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने शतक लगाया। गिल ने 92 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की। उनके शतक में छह चौके और चार छक्के शामिल हैं। गिल 104 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला शतक है। इससे पहले भारतीय ओपनर ने मोहाली में खेले गए वनडे में 74 रन बनाए थे।

35 पारियों में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

शुभमन गिल ने अपना छठा शतक 35वें वनडे में लगाया। गिल ने एकदिवसीय में 1900 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शुभमन वनडे में 35 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सेंचुरी के साथ उन्होंने इस साल वनडे में 1200 रन के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। इससे पहले शुभमन ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया है। गिल के 6 वनडे शतकों में एक डबल सेंचुरी भी शामिल है। शिखर धवन ने 46 पारियों में 6 वनडे और विराट कोहली ने 61 पारियों में 6 वनडे शतक लगाए हैं।

तीनों फॉर्मेट में लगाया शतक

शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं। जिन्होंने भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट, 35 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे में 1917 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में गिल ने 11 पारियों में 304 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.