बघेल युवा क्रांति सेना ने पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन देकर मांग की

सिवनी नगर निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
 राष्ट्र चंडिका,सिवनी- बघेल युवा क्रांति सेना के द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी को ज्ञापन देकर मांग की  कि दिनांक 30/08/2023 को रात्रि 10 बजे विशाल उर्फ टीनू एवं अन्यम साथियों के द्वारा ग्राम लोनिया में जाकर अवैध शस्त्रन से गोली चलाई गई जिसमें जयदीप बघेल एवं जयदीप की बुआ श्रीमती सुलोचना बघेल निवासी ग्राम जैतपुरकलां को गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए तथा दोनों का उपचार नागपुर में जारी है एवं स्थित नाजुक बनी हुई है। आरोपी विशाल के द्वारा एक माह पूर्व इसके द्वारा वर्तमान में घायल जयदीप बघेल के पिता रामगोपाल बघेल के उपर तलवार से प्राण घातक हमला किया गया था किंतु सिवनी कोतवाली प्रभारी  महादेव नागोतिया एवं विवेचक  राजेश शर्मा के द्वारा किन्हीस लोगों के दबाव में घटना को दबाने का प्रयास किया गया एवं अपराधियों को विभागीय संरक्षण देते हुए छोटी मोटी धारा लगाकर मामले को रफादफा कर दिया गया। जिससे आपरोपियों को वर्तमान घटना के एक दिन पूर्व जमानत पर रिहा कर दिया गया। जमानत में रिहा होने से अपराधियों के होसले बुलंद हो गए जिसके परिणाम स्व रूप अपराधियों द्वारा पुन: रामगोपाल बघेल के परिवार पर  गोली चलाने जैसी घटना कारित की गई।
चूंकि अपराधी का कोई समाज नहीं होता, अत: बघेल युवा क्रांति सेना के द्वारा मांग की गई कि उक्त  घटना की सूक्ष्मअता से जांच कराई जाकर आरोपी विशाल एवं साथियों को तत्काहल गिरफ्तार किया जावे एवं कडी से कडी सजा दी जाए, साथ ही पूर्व घटना (तलवार चलाने वाली) की विवेचना करने वाले अधिकारी  राजेश शर्मा, उप निरीक्षक वर्तमान पदस्थाशपना थाना कुरई के उपर विभागीय कार्यवाही प्रस्ता वित की जाए जिससे समाज में कानून एवं तंत्र पर भरोसा कायम रह सके। इसके अतिरिक्तव अपराधी विशाल के मोबाईल को भी ट्रेस किया जाए कि किसकी सह पर उसके द्वारा इतनी बडी घटना करने का सहास किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.