भोपाल में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ संबोधनों पर केंद्रित दो किताबों का लोकार्पण

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर केंद्रित प्रथम एवं द्वितीय संस्करण का अनावरण किया गया। केंद्रीय सूचना-प्रसारण, खेल व युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यक्रम के मंच से इन पुस्तकों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इन किताबों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कौन से भाषणों को शामिल किया जाए, यह बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि उनका हर एक भाषण एक संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सभी को यह पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तुष्टिकरण और वंशवाद की राजनीति से मुक्त कर विकासवाद की राजनीति तक पहुंचाया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.