गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी 7 की मौत 28 घायल

गंगोत्री धाम की यात्रा करके लौट रही गुजरात के यात्रियों की तेज रफ्तार बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 28 घायल हो गए। बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए 100 मीटर गहरी खाई में लुढकने के बाद पेड़ों के बीच अटक गई। इसके नीचे भागीरथी नदी बह रही है। बस में 32-33 लोग सवार थे। घायलों में से 27 को रेस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बस गंगोत्री धाम से यात्रा के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान बस बेकाबू हो गई और खाई में लुढ़क गई।

राहत एवं बचाव में जुटी SRDF

SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है और बाकी यात्रियों की तलाश में जुटी है। यात्रियों के अनुसार चालक तेज गति से बस चला रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट किया है। साथ ही प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी नजर रखने के लिए कहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.