सड़कों से मवेशी हटाने चलेगा अभियान गोशालाओं में किए जाएंगे स्थानांतरित

भोपाल। जिले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सभी सड़कों को मवेशी मुक्त करने के लिए विशेष अभियान शनिवार से चलाया जाएगा। इसके तहत सड़कों से मवेशियों को हटाकर गोशालाओं में स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही पशु पालकों की पहचान होने पर उनके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की

जाएगी।

यह निर्देश शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए हैं। बता दें कि द्वारा लगातार सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा मुद्दे को लगातार प्रकाशित किया जा रहा

था। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बैठक रखी गई है। जिसमें राष्ट्रीय – राज्य मार्गों पर बेसहारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोशाला संचालकों के साथ समीक्षा की। इस दौरान महापौर मालती राय, निगमायुक्त फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डा. अनिल रामटेके सहित अन्य अधिकारी व गोशाला संचालक मौजूद थे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने समीक्षा बैठक में बेसहारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव आमंत्रित किए थे।पशु पालकों द्वारा छोड़े गए मवेशियों की संख्या में वृद्धि हुई है।इससे गोशाला संचालकों ने अपनी -अपनी गोशालाओं में क्षमता के बारे में बताया।साथ ही शहरी क्षेत्र से लाए जानेे वाले मवेशियों को रखने की सहमति दी है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शनिवार से ही अभियान शुरू किया जाए और

बेसहारा मवेशियों को गोशालाओं तक पहुंचाया जाए।

इन गोशालाओं में रखे जाएंगे इतने मवेशी

गोशाला – संख्या

मनीखेड़ी(गुनगा)- 50

समरधा -100

बीलखो -25

अमोनी -50

प्रेमपुरा – 50

मुगालिया छाप – 50

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.