मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की घोषणा अति पिछड़ी जाति में शामिल होगी बैगा जनजाति

 सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिंगरौली पहुंचे। यहां उन्होंने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- बैगा जनजाति अति पिछड़ी जाति में शामिल होगी। उन्होंने बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया। संतों ने भी मुख्यमंत्री को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया। मुख्यमंत्री बोले – संत रविदास जी का मंदिर नागर शैली में बनाया जाएगा, जहां भोजन निश्‍शुल्‍क होगा।

देवसर विधानसभा क्षेत्र के सरई में अब सभा में शामिल

देवसर विधानसभा क्षेत्र के सरई में अब सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री यहां चरण पादुका योजना अंतर्गत वितरण, रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर

मुख्यमंत्री मुख्यालय बैढ़न के रामलीला मैदान में संत शिरोमणि समरसता रथ यात्रा का शुभांरभ किया। इसके बाद देवसर विधानसभा क्षेत्र के सरई में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। समारोह में मुख्यमंत्री 693करोड़ 34 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्‍यास तथा लोकार्पण व 672 करोड़ 25 लाख की रिहंद माइक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्‍यास किया।

देवसर के सभागार तथा उत्‍कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान की बाउंड्री बाल का लोकार्पण करेंगे

समारोह में मुख्यमंत्री 9 करोड़ 90 लाख से निर्मित शासकीय महाविद्यालय देवसर के सभागार तथा उत्‍कृष्ट विद्यालय देवसर के खेल मैदान के बाउंड्री बाल का लोकार्पण किया। 5 करोड़ 93 लाख लागत से बनाए गए। शासकीय पालीटेक्निक कालेज के अतिरिक्त कक्ष तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास परियोजना द्वारा 5 करोड़ 36 लाख से बनाई गई अमहरा मलगिया डांड से करामी सड़क का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम हुआ था निरस्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार की शाम सिंगरौली कार्यक्रम में शिरकत करना था। दोपहर अचानक कतिपय कारण से कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.