जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त, पांच लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और कई मकानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से तीन बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है। मिन्हास ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”बारिश संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन अन्य लोग अभी भी बानी तहसील में ढहे मकान के मलबे में फंसे हुए हैं।”

मुआवजा राशि का ऐलान
उपायुक्त ने कहा कि मारे गये लोगों के परिजनों के लिये 50,000 रुपये और घायलों के लिए 25,000 रुपये की तत्काल राहत मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि सुरजन में गिरे मकान के मलबे में फंसे तीन लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में दो और घर ढह गए, जिसमें पांच लोग फंसे हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने शाहबाज अहमद (14) और नजीर तबस्सुम (10) के शव बरामद कर लिए है, जबकि तीन अन्य अभी भी लापता हैं और उन्हें मलबे से निकालने के लिये अभियान जारी है।

भूस्खलन के कारण दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
अधिकारी ने बताया कि सिट्टी गांव में 13 वर्षीय एक किशोर अपने घर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया। वहीं, द्रांगल-मंडोट में अपने घर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाली 55 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि डग्गर के पास भुलडी नाला में भूस्खलन के कारण शाम लाल (50) नामक व्यक्ति की मौत हो गई। शाम लाल का शव निकाल कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के कारण दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये तथा अन्य मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.