बोड़ला। चिल्फी थाना क्षेत्र घाट के ठीक नीचे हाईवे में नटराज ढाबा के पास कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिल्फी थाना के डायल 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया।
चिल्फी थाना क्षेत्र में सोमवार को हादसों का दिन रहा। सुबह से रात तक एनएच 30 में हुए सोमवार को दो ट्रकों की टक्कर, चिल्फी नागमोड़ी घाट के खाई में ट्रक गिरने व बाइक सवारों को कंटेनर ने मारी टक्कर सहित तीन दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कंटेनर से हुई टक्कर की घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए डायल 112 के आरक्षक अमन वाहने ने बताया कि बोड़ला की ओर से अपने घर शीतलपानी जा रहे युवकों को मंगलवार रात साढ़े सात से आठ बजे घाट के नीचे नटराज होटल के पास कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ध्यान सिंह निवासी शीतलपानी की मौत हो गई और नसीब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए बोड़ला पहुंचाया गया।
युवकों को टक्कर मारकर कंटेनर चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए चिल्फी में परगनिहा पेट्रोल पंप के पास सड़क में बैठे दो मवेशियों को भी टक्कर मार दी, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मध्य प्रदेश के मोतीनाला थाना में देने से कंटेनर पकड़ा गया, लेकिन चालक परिचालक फरार हो गए।
डायल 112 ने पहुंचाई मदद
घाटी क्षेत्र में मंगलवार को हुए विभिन्न हादसों में इमरजेंसी सुविधा के लिए तैनात चिल्फी थाना के डायल 112 के द्वारा सभी हादसों में घायलों को मदद पहुंचाने का कार्य किया, जिससे घायलों को तत्काल उपचार मिल जाने से उनकी जान बचाई गई। गौरतलब है कि हाइवे पर इमरजेंसी व दुर्घटनाओं में घायलों लोगों की सहायता के लिए पुलिस विभाग के द्वारा डायल 112 की व्यवस्था बनाई गई है, यह व्यवस्था जिले के एनएच क्षेत्रों में संजीवनी का कार्य कर रही है। जिले में डायल 112 की मदद से अपने सेवा प्रारंब करने के बाद से सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है। 24 घंटे सेवा में उपस्थित यह आपातकालीन सेवा लोगों के दुर्घटनाओं में पीड़ित लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.