हरियाणा
हिसार में आज 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए 20 हजार डोज पहुंची

हिसार में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स की 20000 डोज जिले में पहुंच चुकी है। यह वैक्सीन 15 मार्च 2010 या उससे पहल पैदा हुए बच्चों को दी जाएगी। बच्चों को दो खुराक 28 दिन के अंतर पर दी जाएगी। जिले में बुधवार को टीबी अस्पताल में यह टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 60 से ऊपर आयु के सभी लोग प्रिकोशनरी डोज लगवा सकेंगे। जिनको दूसरी डोज लगे नौ महीने हो चुके है। गौरतलब है कि जिले में 19 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। इसके बाद हेल्थ वर्कर, 60 से अधिक आयु वर्ग, फ्रंटलाइन वर्कर, 14 से 18 आयु वर्ग, 18 से 44 आयु वर्ग और प्रिकोशनरी डोज लगाने का अभियान शुरु किया गया था।