ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
हरियाणा

बहू के बेडरूम में घुसा ससुर, प्लान था मार डालने का, मगर पहले किया रेप फिर…

हरियाणा के फरीदाबाद में बेहोश बहू से रेप के बाद ससुर ने हैवानियत की. फिर गला घोंटकर उसे मार डाला. बाद में ससुरालियों ने मिलकर बहू के शव को गड्ढे में दफना दिया. दो महीने बाद अब जाकर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है. पति अभी भी फरार है. मामले में जांच जारी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ससुर ने खुलासा किया कि हत्या पूर्व नियोजित थी. 24 साल की महिला की हत्या की साजिश 15 अप्रैल को रची गई थी. उसका पति और सास भी कथित तौर पर प्लान में शामिल थे. आरोपी ससुर ने खुलासा किया कि प्लान के मुताबिक पीड़िता की सास को उसकी भतीजी की शादी में 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा भेज दिया गया था.

खाने में मिलाई नींद की गोली

21 अप्रैल की रात अरुण ने अपनी पत्नी और बहन काजल के खाने में नींद की गोली मिला दी थी. ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर दोनों अपने अपने रूम में गहरी नींद में सो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- प्लान किया गया था कि ससुर अकेले ही बहू की हत्या करेगा और पति ग्राउंड फ्लोर पर चला गया. ससुर देर रात बहू के कमरे में दाखिल हुआ और दुपट्टे से गला घोंटने की तैयारी कर ली. लेकिन गला घोंटने से पहले उसने बेहोशी की हालत में जा चुकी बहू के साथ रेप भी किया. उसने अपने बेटे और पत्नी को यह बात नहीं बताई.

दो साल पहले हुई थी शादी

थोड़ी देर बाद उसने बेटे को ऊपर बुलाया और दोनों ने शव को उठाकर गली में खोदे गए गड्ढे में डाल दिया. उन्होंने ईंट और पत्थर से इसे भर दिया. उसने पड़ोसियों को बताया कि गड्ढा सीवर के लिए खोदा था. इस मामले में पल्ला पुलिस थाने में ससुर, सास, पति और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला का शव दो महीने तक इस गड्ढे में छिपा रहा और वे उसे लापता बताते रहे. महिला की दो साल पहले शादी हुई थी.

Related Articles

Back to top button