मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारवार्ता में बताई उपलब्धि
नरसिंहपुर – नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने भाजपा सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की । पत्रकार वार्ता के माध्यम से सांसदद्वय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल को भारत के नव निर्माण का काल बताया व केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार की अनेक योजनाओं के द्वारा आम आदमी को सीधे मिल रहे लाभ को लेकर सरकार की जनता को पारदर्शिता से लाभ दिये जाने की बात कही,कोरोना काल में निशुल्क वेक्सिनेशन सहित करोड़ो लोग को निःशुल्क अनाज दिये जाने को बड़ी उपलब्धि बताया । सांसद उदयप्रताप सिंह ने पीएम आवास योजना के माध्यम से ईंट बनाने वाले,सीमेंट विक्रेताओं सहित अन्य लोगों को मिल रहे रोजगार से रुपये का बाजार में गतिमान रहना बताया । इसके पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सरदार बल्लभ भाई पटेल व महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अंगीकृत कर देश को एक गौरवशाली राष्ट्र निर्माण में मोदी सरकार के द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से बताया । इस दौरान पत्रकारों ने महिला सशक्तिकरण के मामले में मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि आखिर क्या बात है कि एक और सरकार जहां महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है तो दूसरी ओर दिल्ली के जंतर मंतर पर बेटी पहलवान बेटियां अपने साथ हुए अन्याय और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर कार्रवाई नहीं कर रही है तो उन्होंने इसे जांच का विषय बताते हुए इस पर कार्रवाई की बात की व राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त किये जाने को लेकर सरकार की मंशा सही होने की बात की । पत्रकारों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन और अन्य विषयों को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने उसका लेकर सूचना के अधिकार के तहत मांगे जाने वाली जानकारी व उसके दुरुपयोग किए जाने की बात कही सांसद उदयप्रताप ने सूचना के अधिकार से जानकारी के लिए कुछ लोगों का काम है कि वह सुबह से थैला लेकर निकल जाते हैं और सूचना का अधिकार लगा देते हैं, उदय प्रताप यहीं नहीं रुके उन्होंने तो यह तक कह दिया कि सूचना के अधिकार से आजकल कुछ लोग अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता भी बता कर जानकारी लेते हैं इस पर पत्रकारों ने जब सवाल कहा कि अगर सूचना का अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है तो कानून बनाकर उसमें सुधार किया जा सकता है या जो सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने का दुरुपयोग जैसे काम करता है तो उस पर कार्यवाही किये जाने का भी प्रावधान किया जा सकता है इस पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये । महत्वपूर्ण बात यह रही कि भाजपा सरकार की उपलब्धियों को तो बताया किंतु क्षेत्रीय स्तर पर जो जन समस्याये हैं और प्रशासनिक स्तर पर आम जनता जिस तरह से उन समस्याओं से दो-चार हो रही है उसको लेकर जनप्रतिनिधियों के पास कोई जवाब नहीं थे । इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, महामंत्री राजीव ठाकुर, हरगोविंद सिंह पटेल नंद किशोर ठाकुर , नरसिंहपुर नगरपालिका अध्यक्ष नीरज महाराज सहित पूर्व नपाध्यक्ष महेंद्र प्रीतमपुरी गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।