जल जीवन मिशन के कार्यो की केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने की समीक्षा

राष्ट्र चंडिका, सिवनी। विकासखंड घंसौर के जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन सहित अन्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता उइके, आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निधि सिंह राजपूत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारी, योजनाओं से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने लखनादौन, धनोरा एवं घंसौर में संचालित एकल एवं झुरकी, सिद्धघाट, पायली, संगम घाट, बंडोल ग्रामीण समूह नल जल योजनान्तर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्यों एवं शेष रहे कार्यों की ग्रामवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने योजना अंतर्गत शेष रहे कार्यों को तय समय सीमा ( मई माह के अंत तक) में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर जल प्रदाय करने के निर्देश योजनाओं से संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को दिए।

मंत्री श्री कुलस्ते ने जल जीवन मिशन की सभी क्षेत्रीय योजनाओं से क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शत प्रतिशत सभी ग्रामों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के पूर्ण हो जाने पर पंचायत स्तर से कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रत्येक घर में जल प्रदाय होने के पश्चात् ही संबंधित निर्माण एजेंसी से योजना को हेंडओवर प्राप्त करने के निर्देश दिये। केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कार्यों के दौरान हुई सड़कों की टूट-फूट को त्वरित मरम्मत करने के निर्देश संबंधित निर्माण कर्ता एजेंसियों को दिए, साथ ही संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्र की टूटी फूटी सड़कों की जानकारी 2 दिवस में देने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री कुलस्ते ने अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग से फीडर सेपरेशन एवं कृषकों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाने वाली विद्युत प्रदायगी की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नल जल योजना कार्यों एवं जल प्रदायगी में पर्याप्त विद्युत देने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में हुए पात्र महिलाओं के रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण तैयारियों की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.