कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से तेज गर्मी के रूप में जाना जाने वाला मई माह के तीन दिन बीत चुके है और मौसम में ठंडकता बनी हुई है। रोजाना हो रही बारिश के चलते रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है। साथ ही मौसम में ठंडकता भी बढ़ गई है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे है।

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की वर्षा के भी आसार है।बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके साथ ही रुक रुक हर हल्की वर्षा भी हुई। रुक रुक कर हुई हल्की वर्षा से मौसम में ठंडकता भी बढ़ गई। ऐसा पिछले 25 वर्षों में पहली बार देखा गया है कि मई का पहला सप्ताह बिल्कुल ठंडा जा रहा है और लगातार बारिश भी हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिन भी मौसम का मिजाज इस प्रकार ही बना रहने की संभावना है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.