हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा, निफ्टी 18100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18100 का स्तर पार कर गया है। अब तक के कारोबार में अदाणी ग्रीन के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। मंगलवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 463 अंकों उछलकर 61,112 पर और निफ्टी 150 अंक मजबूत होकर 18,065 पर बंद हुए थे। सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार में कारोबार बंद था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.