कोरोना रफ्तार में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 219 नए केस

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है। बीते 24 घंटे में 219 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई और 482 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। हालांकि इस दौरान एक कोविड संक्रमित की मौत हो गई जोकि कोमार्बिडिटी मरीज था। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2239 रह गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना के पाजिटिविटी दर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में पाजिटिविटी दर 5.20 प्रतिशत रह गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 4211 सैंपलों की जांच में 219 नए कोरोना संक्रमित मिले। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 29 कोरोना संक्रमित मरीज कांकेर जिले से मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर में 20 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी तरह रायगढ़ में 17, सरगुजा में 13, दुर्ग में भी 13, महासमुंद में 12, सूरजपुर में भी 12, बेमेतरा में 11, बालोद में भी 11 मरीज मिले हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.