लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन हादसे का शिकार होने से बची

वाराणसी के सारनाथ से मऊ जा रही ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बची। सुबह करीब 11.30 बजे कादीपुर स्टेशन से पहले ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई। इंजन में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक बाइक घिसटती रही। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इंजन में फंसी बाइक को कटर की मदद से काटकर अलग किया गया।

कादीपुर स्टेशन पर लोको पायलट की शिकायत पर आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कादीपुर स्टेशन से पहले एक व्यक्ति ट्रैक से बाइक निकाल रहा था। बाइक का पिछला पहिया ट्रैक में फंस गया तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन देखते ही वह व्यक्ति बाइक को छोड़कर भाग गया। आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक केस दर्ज कर बाइक के नंबर प्लेट की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.