नोएडा जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना की संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। जांच की संख्या के अनुपात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़-घट रही है। हालांकि संक्रमित होने की तेज दर के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों का अनुपात भी तेज है।सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 65 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में स्थित अस्पतालों में 29 लोग उपचार करा रहे। अन्य लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे। जिले में सोमवार को जारी आंकड़े में 613 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें से 81 लोग संक्रमित मिले थे। इसमें से 9 बच्चे भी शामिल हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में अभी तक 492 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील शर्मा का कहना है कि जिले में नियमित तौर पर कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही। लोग डाक्टरों के निर्देशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.